आर्य वीर दल के चरित्र निर्माण एवं प्रशिक्षण शिविर के लिए संपर्क कर सकते हैं । आर्य वीर दल के प्रांतीय एवं क्षेत्रीय शिविरों में आर्य वीर दल में सिखाया जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों को विधिवत सिखाया जाता हैं। जिसमें सैनिक शिक्षा सर्वांग सुंदर व्यायाम सूर्यनमस्कार भूमि नमस्कार डंबल लेजम दंड बैठक इत्यादि प्रथम श्रेणी के आत्मरक्षा इत्यादि प्रशिक्षण दिया जाता है।